रोहित शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने जीता विश्व कप का दूसरा मुकाबला

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian team) का विजय रथ (victory chariot) जारी है। अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब दिल्ली में अफगानिस्तान टीम को चारों खाने चित्त किया है। इस मैच मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने तूफानी अंदाज में शतक जड़ा और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलना है।

मैच में 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 156 रनों की साझेदारी हुई। ईशान 47 रन बनाकर आउट हुए। मगर रोहित ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए।