
मथुरा (Mathura) में ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) में रथयात्रा का उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इसके दर्शन कर भक्त धन्य हो गए। श्रद्धालुओं ने प्रभु की जय-जयकार की, जिससे वातावरण में श्रद्धा की मिठास घुल गई। हालांकि कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण केवल पांच-पांच भक्तों को एक बार में दर्शन करने के लिए मंदिर में भेजा गया। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान कृष्ण, बलराम और सुभद्रा रथ में विराजमान होकर जगन्नाथपुरी (Jagannathpuri) भ्रमण करते हैं। इसी मान्यता के आधार पर आज भी पुष्टीमार्ग संप्रदाय के सभी मंदिरों में रथयात्रा का उत्सव हर साल बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।