कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर भारत में होगी जांच

कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन (New Strain of Corona Virus) ब्रिटेन सहित कई देशों में फैल चुका है। भारत में भी इसके कारण चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। इसको लेकर भारत ने ब्रिटेन आने-जाने वाली हवाई सेवाओं पर रोक लगा दी है। हालांकि यह रोक 22 दिसंबर की रात से लगाई है, लेकिन उससे पहले ही बहुत से लोग ब्रिटेन से भारत आ चुके हैं (Many people came from Britain)। अब इन लोगों की जांच करना बहुत जरूरी हो गया है (Testing compulsory)। इसके लिए दिल्ली सरकार ने पिछले 2 हफ्तों में ब्रिटेन से आए सभी लोगों की जांच करने का फैसला किया है। इसके लिए पहले यह पता किया जाएगा कि भारत आकर ये लोग कहाँ-कहाँ पर रह रहे हैं। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी उनके घरों पर जाकर उनकी कोरोना संबंधी जांच करेंगे।

पता चला है कि 9 दिसंबर से लेकर अभी तक ब्रिटेन से लगभग 7,000 लोग दिल्ली आ चुके हैं। इनमें से 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि उन सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है। अब उनसे लिए गए नमूनों की जांंच रिपोर्ट आने पर ही पता चला पाएगा कि इनमें से कहीं कोई कोरोना के नए स्टेन से संक्रमित तो नहीं है। जांच रिपोर्ट आने तक फिलहाल उन्हें आईजीआई एयरपोर्ट पर ही क्वारंटीन करके रखा जाएगा।

वहीं सरकार के अनुसार, भारत में अभी तक कोरोना के नए स्टेन का कोई मामला नहीं मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको रोकने के लिए काफी सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।