अमेरिका में प्रयोग, धूप से मरेगा कोरोना?

कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिए दुनिया-भर में प्रयोग किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयोग अमेेरिका में (Test in America) हुआ है। अमेरिकी सरकार के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (Homeland Security Department) ने पता लगाया है कि धूप से कोरोना वायरस जल्दी खत्म हो जाता है। इस विभाग ने बताया कि यह प्रयोग अभी शुरूआती दौर में है, इसके अंतिम नतीजे आने अभी बाकी है। इसमेें यह देखा गया है कि यदि मौसम में तापमान और आद्रता (Temperature and Humidity) ज्यादा हों तो कोरोना वायरस भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकता। इस प्रयोग में पाया गया है कि दिन की रोशनी में बाहरी वस्तुओं की सतह पर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम हो जाता है और धूप में वायरस जल्दी मर जाता है। अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि होना बाकी है।