
दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आतंकी अबू युसूफ (Terrorist Abu Yusuf) को गिरफ्तार किया है (Arrested in Delhi)। जांच में पता चला है कि उसके कई विदेशी आतंकियों से संपर्क थे। आईएसआईएस के इस संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसकी योजना दिल्ली और उत्तर प्रदेश में धमाके करने की थी। वह राम मंदिर निर्माण से खफा था और उसको लेकर बम धमाके करना चाहता था (Blasts in protest of Ram Mandir)। यह भी पता चला है कि वह अफगानिस्तान में मौजूद अपने कुछ आकाओं के संपर्क में था।