
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है। आज सुबह बारामूला (Baramulla) में आतंकियों ने सेना पर ग्रेनेड हमला (grenade attack) किया। इस हमले में दो सीआरपीएफ जवान समेत 6 लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें से कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हमला करने वालों को दबोचने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इतना ही नहीं इलाके में कई जगहों पर नाके लगाकर वाहनों की जाँच की जा रही है।