
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) के नैना बटपोरा इलाके (Naina Batpora locality) में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और तीन भारतीय सेना घायल हो गए। इसकी जामकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। पुलवामा के बटपोरा गांव में अज्ञात आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस से प्राप्त विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर सेना ने पुलिस और सीआरपीएफ के साथ गुरुवार को एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने 25 घरों को शामिल करते हुए एक प्रारंभिक घेरा स्थापित किया। तलाशी के दौरान यह पता चला कि आतंकवादियों ने एक मस्जिद के अंदर शरण ली थी। वे मस्जिद की मीनार की सबसे ऊपरी मंजिल पर छिपे हुए देखे गए। साथ ही, आस-पास के घरों के नागरिक सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी।
जिसके बाद अतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और मीनार के ऊपर से जवानों पर ग्रेनेड दागे। जिसके बाद सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की, जिन्होंने प्रमुख पदों पर कब्जा कर लिया था, जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकवादी मारे गए। इससे पहले, आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले से भारतीय सेना के तीन सैनिकों को चोटें आईं।