जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़

एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus In India) से जूझ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ घाटी में आतंकी गतिविधियां लगातार जारी हैं। हर दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो रही है। आज एक बार फिर पुलवामा (Encounter In Pulwama) जिले के गुसु गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया है। जबकि, एक भारतीय जवान (Indian Soldier) भी शहीद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि गुसु गांव (Goosu) में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना के आधार सेना (Indian Army) की टीम इलाके में पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी। इसके बात जैसे ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया, आतंकियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी को मार गिराया और एक जवान शहीद हो गया।