
पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) स्थित पुलिस मुख्यालय (police headquarters) पर शुक्रवार शाम आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए है। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हालांकि कल देर रात करीब 10:35 बजे पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलिस मुख्यालय को आतंकियों से खाली करा लिया। पुलिस ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया और इमारत को फिर से अपने कब्जे में ले लिया है।
सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब (Murtaza Wahab) ने ट्विटर पर कहा कि वह इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि कराची पुलिस कार्यालय (केपीओ) की इमारत को नियंत्रण में ले लिया गया है। उन्होंने कहा, तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि दो पुलिसकर्मियों, रेंजर का एक कर्मी और एक आम नागरिक सहित चार अन्य लोग की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए।