![news15 copy](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/03/news15-copy-16-696x497.jpg)
जम्मू कश्मीर में (Jammu kashmir) सुरक्षाबलों पर एक बार फिर आज आतंकी हमला हुआ है (There is a terrorist attack)। आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके लवेपोरा में सीआरपीएफ (CRPF in Lavepora) पार्टी पर हमला किया और सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हैं। साथ ही कहा कि इस हमले में लश्कर ए तैयबा शामिल है।
आपको बता दें कि यह हमला सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन पर किया गया है। पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने श्रीनगर के लावापोरा इलाके में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों की तलाश के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाबल के जवान मुस्तैद हैं। घटना के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।