जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ दल पर आतंकी हमला

आज जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सोपोर जिले के मॉडल टाउन (Model Town) इलाके में सुरक्षाबलों के एक गश्‍ती दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में  सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। साथ ही एक नागरिक की भी जान चली गई। हमले में दो जवान बुरी तरह से जख्‍मी हुए हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस ने एक तीन साल के बच्चे की जान भी बचाई। अपनी सूझबूझ से आतंकी हमले के दौरान पुलिस ने बच्चे को गोली लगने से बचाया। वहीं, हमलावर आतंकी भाग निकलने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि अनंतनाग में पिछले हफ्ते ऐसे ही एक आतंकी हमले में पांच साल के बच्चे की जान चली गई थी।