जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। काफिले को ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद ईआईडी ब्लास्ट के जरिये निशाना बनाया गया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना आज सुबह तकरीबन 7:40 बजे हुई। गश्त लगा रही टीम को निशाना बनाने के लिए रोड के किनारे विस्फोटक लगाए गए थे। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के 182 बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। हमले के बाद सेना और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमले वाली जगह पर पुलिस छानबीन कर रही है।