![े्िे्](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/07/े्िे्-696x464.jpg)
पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर आतंकी (Pakistan Terror Attack) हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि यह हमला चीनी इंजीनियरों (Chinese Engineers) और पाकिस्तानी सैनिकों (Pakistan soldiers) को ले जा रही एक बस में आईईडी विस्फोट हुआ। इस भीषण हमले में 4 चीनी इंजीनियरों समेत 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल घटना में कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा ग्रस्त ये बस दसू बांध पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को ले जा रही थी।
आपको बता दें कि इस बस में 30 इंजीनियर और कर्मचारियों के सवार थे। बताया जा रहा है इस बस की सुरक्षा पाकिस्तानी सैनिक कर रहे थे लेकिन तभी बस में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 8 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं घायलों की हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।