पाकिस्तान में आतंकवादी हमला, 4 पुलिसकर्मी की मौत

तालिबान आतंकवादियों (Taliban Terrorists) ने गुरुवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान (Northwest Pakistan) में सुरक्षा बलों को ले जा रहे एक वाहन पर गोलियाँ चलाईं, जिसमें एक अधिकारी सहित कम से कम 4 पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत (Lakki Marwat) जिले में आतंकवादियों ने पुलिस मोबाइल वैन पर हमला किया। पुलिस ने कहा कि वाहन सदर पुलिस थाने की ओर जा रहा था जब उस पर हमला किया गया।

आपको बता दें कि, हमले में एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सहित चार पुलिसकर्मी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि खैबर-पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख अख्तर हयात खान ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। लक्की मरवत के पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हमला गुरुवार तड़के शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

आज का सवाल:-

क्या तालिबानी आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी?

(इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
09811378993)