जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में धांगरी गांव में सोमवार (1 जनवरी 2023) सुबह आईईडी (IED) धमाका हुआ। इस धमाके में एक बच्ची की मौत हो गई। 5 घायल हैं और इनमें से एक की हालत गंभीर है। धमाका उन 3 घरों में से एक में हुआ, जहां रविवार शाम आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। इस आतंकी हमले में 4 हिंदुओं की जान चली गई और 7 घायल हैं। एडीजीपी (ADGP) मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। एक आईईडी (IED) डिफ्यूज किया गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

हिंदुओं की हत्या के खिलाफ धांगरी में विरोध प्रदर्शन हो रहा था। इसके खत्म होने के कुछ देर बाद ही एक घर में धमाका हुआ और कोहरान मच गया। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। लोगों ने बताया कि रविवार शाम आतंकी आए और लोगों को घरों से बाहर निकाला। वे सबका आधार कार्ड देख रहे थे। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने आशंका जताई है कि रविवार शाम को हुई गोलाबारी के बाद ही आतंकियों ने एक घर में आईई़डी रखा होगा।