जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के नौगाम में आज सुबह आतंकवादियों (Terrorists) और पुलिसकर्मियों (Policemen) के बीच मुठभेड़ हो गई। आतंकवादियों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए, वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हमला श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी गुट ने नहीं ली है। वहीं पुलिस ने आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि आतंकी हमले के पीछे जैश गुट का हाथ है। उन्होंने आगे कहा की पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है तथा पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हुए इस आतंकी हमले से प्रशासन हरकत में आ गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर चौकसी और बढ़ा दी है।