
ऑस्ट्रिया (Austria) की राजधानी वियना (Capital Vienna) में एक आतंकी हमला हो गया (Terrorist attack occurred) है। कल रात घातक राइफलों से लैस आतंकियों ने 6 जगहों पर हमले किए। इसमें अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कई लोग घायल हो गए हैं। इस आतंकी हमले के बाद पुलिस ने भी जोरदार कार्रवाई शुरू कर दी, जिसमें एक संदिग्ध आतंकी मारा गया। वियना में यह हमला कोरोना वायरस लॉकडॉउन के ठीक पहले हुआ है। पुलिस ने अभी एक संदिग्ध आतंकी को घेर रखा है।
बताया जा रहा है कि पहला हमला स्थानीय समयानुसार रात करीब 8 बजे एक सिनेगॉग के पास हुआ। हमलावर घातक राइफलों से लैस थे। एक आतंकी अभी भी फरार चल रहा है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर रखी है। सीमा पर बहुत कड़ी जांच की जा रही है। यही नहीं, खतरे को देखते हुए आज बच्चों को भी स्कूल नहीं आने के लिए कहा गया है।