पुलवामा में समय से पहले, आतंकी हमला नाकाम

आज जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने समय रहतेे एक बड़ा आतंकी हमला नाकाम (Securtiy Forces failed terrorist attack) कर दिया है। पुलवामा जिले में एक गाड़ी में लगाई गई बारूदी सामग्री (IED in a car in Pulwama) का सुरक्षाबलों ने सही वक्त पर पता लगा लिया और इसे निष्क्रिय कर दिया। इससेे एक बड़ा आतंकी हमला टल गया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से इसके बारे में सूचना मिल रही थी। जब कुछ जगह पुलिस नाकों पर एक कार नहीं रुकी तो उस पर शक हुआ। यह एक सफेद रंग की सैंट्रो कार थी, जिसमें टू-व्हीलर की नंबर प्लेट लगी हुई थी, जिसे कठुआ से ट्रैस किया गया। इस मामले की जांच एनआईए करेगी, जिसकी एक टीम इस इलाके का दौरा करेगी।