
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के गोल्फ गार्डेनिया सोसाइटी (Golf Gardenia) के निवासियों ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी नवीन भाटी (Accused Naveen Bhati) पर बड़ा आरोप लगाया है। आपको बता दें कि नवीन भाटी गैंगस्टर सुंदर भाटी (gangster sundar bhati) के रिश्तेदार हैं और जिनकी जीजीएओए (GGAOA) की मेंबरशिप भी खत्म हो चुकी है, फिर भी वह सोसाइटी के अध्यक्ष पद पर काबिज है। दरअसल, नवीन भाटी के दोनों फ्लैट ग्रेटर नोएड़ा पुलिस द्वारा कुर्क किए जाने के बाद जून 2021 में सरकार के अधीन हैं। इसके बावजूद नवीन भाटी अभी भी सोसाइटी के सर्वकालिक अध्यक्ष बने हुए हैं। साथ ही वह अपनी फोर्स के जरिए गोल्फ गार्डेनिया के सभी निवासियों को सोसायटी के चुनाव में खड़े अरुण भाटी और उनके साथियों को वोट देने के लिए धमका रहा है और तरह-तरह के प्रलोभन भी दे रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक नवीन भाटी अपने बल के द्वारा सारे गोल्फ गार्डेनिया के सभी निवासियों को अरुण भाटी को वोट करने के लिए धमका रहा है। स्थानीय लोगों इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द नवीन के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए ताकि वह चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित न कर सकें।