
मणिपुर (Manipur) में तेज भारी बारिश का प्रकोप जारी है। भारी बारिश की वजह से ही आज भूस्खलन (landslide) की चपेट में आम लोगों के साथ-साथ टेरिटोरियल आर्मी (territorial army) के लगभग 50 से अधिक जवान आ गए। यह भीषण घटना मणिपुर के तुपुल रेलवे स्टेशन (Tupul Railway Station) के पास हुई है, लगभग 55 से अधिक लोग मिटटी के नीचे दबे हुए है जिसमे से अब तक छह लोगों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं बड़े पैमाने पर मलबे गिरने के कारण इजेई नदी अवरुद्ध हो गई है, जिससे एक जलाशय बन गया है जो निचले इलाकों को जलमग्न कर सकता है।