![कार](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/03/कार-696x464.jpg)
आज सुबह बिहार (Bihar) में एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) हो गई। यह हादसा मुजफ्फरपुर (Muzzafarpur) के कांटी प्रखंड इलाके में हुआ। यहाँ पर एक स्कॉर्पियो (Scorpio) गाड़ी और ट्रैक्टर (Tractor) में भीषण टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। मरने वाले सभी लोग मुजफ्फरपुर के हथौड़ी इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटना की जाँच शुरू कर दी है।