ग्रीस (Greece) में मंगलवार (28 फ़रवरी 2023) देर रात एक भीषण हादसा हो गया। जहाँ दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर (Train Collide) में 26 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 85 लोग घायल हो गए। यह घटना ग्रीस के लारिसा शहर के पास हुई है। टक्कर के कारण कम से कम दो डिब्बों में आग लग गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची गई। इसके बाद ट्रेन में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। यात्री ट्रेन एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी (Thessaloniki) की ओर जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात जब यात्री ट्रेन थेसालोनिकी की ओर जा रही थी तभी सालोनिकी से लारिसा जा रही एक मालगाड़ी लारिसा शहर के बाहर टकरा गई। मीडिया से बात करते हुए गवर्नर कॉन्स्टेंटिनोस एगोरास्टोस ने कहा कि ‘टक्कर बहुत जोरदार थी’। उन्होंने आगे बताया कि पैसेंजर ट्रेन के पहले चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जबकि पहले दो डिब्बे ‘लगभग पूरी तरह से नष्ट’ हो गए थे। एगोरास्टोस ने बताया कि करीब 250 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और बस से थेसालोनिकी भेज दिया गया।