
देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) की रफ्तार पर एक बार फिर से ब्रेक लगने वाली है। रेलवे बोर्ड ने लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस (Lucknow-Delhi Tejas Express) और मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस का संचालन स्थगित करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि तेजस का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा किया जाता है। जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से लखनऊ के बीच दौड़ने वाली तेजस एक्सप्रेस का परिचालन आगामी 23 नवंबर से और अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन आगामी 24 नवंबर से बंद हो जाएगा।
आपको बता दें कि तेजस एक्सप्रेस के बंद होने के पीछे यात्रियों की संख्या में कमी होना बताया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बीच तेजस एक्सप्रेस में सफर करने के लिए बहुत कम यात्रियों ने बुकिंग कराई, जिसकी वजह से रेलवे को इस ट्रेन के संचालन से कोई खास आमदनी नहीं हो रही है।