
देश की कॉरपोरेट सेक्टर (Corporate sector) की लखनऊ और दिल्ली (Lucknow and Delhi) के बीच चलने वाली पहली रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस (Train Tejas Express) का संचालन आज से बंद हो गया है। जानकारी के मुताबिक तेजस एक्सप्रेस को काफी कम यात्री मिल रहे थे, जिसकी वजह से काफी घाटा हो रहा था। यही वजह है कि फिलहाल तेजस ट्रेन को बंद करने का फैसला किया गया है। जानकारी के मुताबिक तेजस एक्सप्रेस में सिर्फ 20 से 25 सीटें ही बुक हो रही थीं। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड को आईआरसीटी ने 23 नवंबर 2020 से तेजस एक्सप्रेस को निरस्त करने के लिए पत्र लिखा था। पहली बार लखनऊ से तेजस ट्रेन का संचालन 4 अक्तूबर 2019 को शुरू हुआ था। अंतिम बार तेजस ट्रेन 22 नवंबर की सुबह साढ़े छह बजे लखनऊ से नई दिल्ली के लिए 200 के करीब यात्री लेकर रवाना हुई थी।