
विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के उपनगर कोम्माडी में एक सरकारी अधिकारी की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। इसकी जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। शुक्रवार की रात एक हमलावर ने एक अपाॅर्टमेंट परिसर के बेसमेंट में लोहे की रॉड से तहसीलदार रामनैया पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, किराए के फ्लैट में रहने वाले तहसीलदार रात करीब 8 बजे ऑफिस से घर पहुंचे। रात करीब सवा दस बजे उनके पास एक फोन आया और वह एक व्यक्ति से मिलने के लिए नीचे गए।
सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दोनों के बीच तीखी बहस हुई और हमलावर ने उन पर लोहे की रॉड से हमला किया और भाग निकला। रामनैया के सिर पर चोटें आईं। शोर सुनकर इमारत के सुरक्षा कर्मचारी घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों को सूचित किया, जिन्होंने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन शनिवार तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया।