टेक्नो ने पेश किया नया स्मार्टफोन ‘टेक्नो पोवा’

टेक्नो कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन (New smartphone) ‘टेक्नो पोवा’ पेश कर दिया है। इस फोन के 4 जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले प्रारूप की कीमत 9,999 रुपये और 6 जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले प्रारूप की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन की पहली खरीददारी 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। बजट श्रेणी का स्मार्टफोन होने के बावजूद कंपनी ने इसमें कई शानदार विशेषताएँ दी हैं। इस फोन में 720×1640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशो 20.5:9 है। ड्यूल नैनो सिम और 90.4 प्रतिशत के आस्पेक्ट रेशो के साथ आने वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड HiOS 7.0 दिया गया है। इस फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 SoC प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। इसके अलावा यहां एक डेडिकेटेड AI लेंस भी दिया गया है।