
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन (blue line) पर गुरुवार (9 जून) सुबह तकनीकी खराबी के कारण सेवाओं में विलंब हुआ। जहाँ ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली (Noida Electronic City/Vaishali) से जोड़ती है। ब्लू लाइन पर यात्रियों को तीन दिन पहले भी कठिनाई का सामना करना पड़ा था, जब तकनीकी खराबी के कारण इस लाइन पर सेवाएं लगभग डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहीं थीं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने आज ट्विटर पर यात्रियों को सतर्क किया।
उसने ट्वीट किया, ‘‘ब्लू लाइन संबंधी जानकारी- द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में विलंब। अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।’’