कल्कि 2898 एडी का टीज़र रिलीज़

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) का नाम अब मेकर्स ने बदलकर ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) कर दिया है. उन्होंने फिल्म के टीजर रिलीज के साथ इस टाइटल का बड़ा ऐलान किया है. फिल्म का टीजर देखने के बाद यह साफ है कि प्रभास इस साइंस फिक्शन फैंटेसी ड्रामा में एक सुपरहीरो की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं दीपिका पादुकोण भी काफी इंटेंस और जबरदस्त लुक में नज़र आ रही हैं. इस फिल्म ले फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि फिल्म में प्रभास भगवान विष्णु के दसवें अवतार यानी कल्कि के रूप में दिखाई दे सकते हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी. फिल्म में कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में मौजूद हैं.