टीम इंडिया ने जीता रांची टेस्ट

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian team) ने रांची में भी इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया है। रांची के जेएससीए (JSCA) इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम ने जोरदार पलटवार किया और मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई। टीम इंडिया ने एक मैच बाकी रहते इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज जीत ली और 3-1 से अजेय बढ़त बना ली। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला के एचपीसीए (HPCA) स्टेडियम में खेला जाएगा।