
एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (KL Rahul, Shreyas Iyer) की टीम में वापसी हुई है, वहीं तिलक वर्मा (Tilak Verma) को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपिंग के लिए ईशान किशन को तरजीह दी गई है। संजू सैमसन (sanju samson) को ट्रेवलिंग स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम की पूरी टीम देखें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत की 17 सदस्यीय टीम का चयन आज किया गया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा (Ajit Agarkar, Captain Rohit Sharma), मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और जय शाह (Head coach Rahul Dravid and Jay Shah) की बैठक में टीम का चयन किया गया। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में मौका नहीं दिया गया है।