
26 जनवरी को टाटा मोटर्स (Tata motors) भारत में नई सफारी एसयूवी गाड़ी को पेश करेगी। यह नई टाटा सफारी पहले वाली गाड़ी हैरियर का नया संस्करण (Update version) है। नई सफारी में कंपनी ने हैरियर के समान ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है। जानकारी के अनुसार, नई टाटा सफारी चार प्रकारों – XE, XM, XT और XZ में आएगी। ग्राहकों के पास चुनने के लिए डेटोना ग्रे, ऑर्कस व्हाइट और रॉयल ब्लू तीन रंग होंगे।
टाटा ने नई सफारी के पिछले बंपर में थोड़ा बदलाव किया गया है। यहां पर नए टेल-लैंप लगाए गए हैं जो कि इसके पिछले भाग को आकर्षक बनाते हैं। टाटा ने नई सफारी को हैरियर की अपेक्षा लंबाई में 63mm और ऊंचाई में 80mm बढ़ाया है। कंपनी की नई सफारी लैंड रोवर (Land rover) के D8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है।