तापसी को लगा जोर का झटका

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्‍नू (Taapsee Pannu) को तब एक बड़ा झटका लगा, जब उन्‍होंने अपना हालिया बिजली का बिल देखा। इस बार उनका बिजली का बिल 10 गुना ज्यादा आया है। उन्‍होंने ट्विटर पर बताया कि कैसे बिजली कंपनी ने जून महीने के लिए 36 हजार रुपये मांगे, जो सामान्‍य रकम से 10 गुना ज्‍यादा है। तापसी ने व्‍यंग्‍य करते हुए कहा कि क्‍या कोई गलत उपकरण है, जो इतनी ज्‍यादा बिजली खींच रहा है। उन्‍होंने ट्वीट (Tweet) किया, ‘लॉकडाउन को 3 महीने हो गए और मुझे आश्‍चर्य है कि मैंने पिछले महीने अपार्टमेंट में कौन सा नया उपकरण इस्‍तेमाल कर लिया या खरीद लिया, जिसकी वजह से बिजली का बिल इतना बढ़ गया। अडानी इलेक्‍ट्रिसिटी (Adani Electricity), किस तरह से आप चार्ज कर रहे हो।’