ताहिर पुलिस रिमांड पर

दिल्ली दंगों में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की हत्या केआरोपी ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को शुक्रवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड (Police Remand) में भेज दिया गया। ताहिर को अपराध शाखा (Crime Branch) ने गुरुवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वह राउज एवेन्यू कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रहा था। मुस्तफाबाद (Mustafabad) में चार लोगों ने ताहिर हुसैन की मदद की थी। जब उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की गई तो वह जाकिर नगर (Zakir Nagar) में अपने जानकर के घर पर छुप गया था। ताहिर के मोबाईल की कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि वह 24 से 27 फरवरी तक मुस्तफाबाद में ही था। इसके बाद उसकी फोन लोकेशन जाकिर नगर में पाई गई थी, जिसके बाद से उसका फोन बंद हो गया था। पुलिस को अभी भी उसका मोबाईल बरामद नहीं हुआ है।