दिल्ली दंगों में अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर हुसैन का हाथ

दिल्ली में हुए दंगों में (Delhi Riots) आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या की गई थी (IB employee Ankit Sharma Murdered)। आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में चार्जशीट दायर (Chargesheet filed) कर दी है। कड़कड़डूमा कोर्ट में दायर करीब 650 पन्नों की इस चार्जशीट में अंकित शर्मा की हत्या के लिए निगम पार्षद ताहिर हुसैन सहित 10 आरोपी बनाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि अंकित की हत्या की साजिश ताहिर हुसैन (Tahir Hussain planned the murder) ने ही रची थी। पोस्टमार्टम में अंकित के शरीर पर चाकू के 51 निशान पाए गए थे।