
दिल्ली दंगों (Delhi Riots) के मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद (AAP Councillor) ताहिर हुसैन के खिलाफ दयालपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। ताहिर के ऊपर मृतक आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। आप पार्टी ने जाँच पूरी होने तक ताहिर को पार्टी से निलंबित (Suspend) कर दिया है। ताहिर के घर की छत से पत्थर और पेट्रोल बम बरामद हुए हैं। इसके बाद उसकी फैक्ट्री भी सील कर दी गई है। खबरों के मुताबिक ताहिर फरार (Escaped) है, पुलिस उसकी तलाश में लगी है।