कोरोना वायरस के कारण टी20 विश्व कप स्थगित

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2020) को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने यह भी घोषणा की कि 2023 में होने वाला 50 ओवरों का विश्व कप अब भारत में खेला जाएगा। यह बदलाव 2022 और 2023 के टूर्नामेंटों के बीच सिर्फ इस जरूरी अंतर रखने के लिए किया गया है कि हो सकता है कि भारत को दोनों टूर्नामेंट की मेजबानी मिल जाए। भारत 2021 टी 20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 टी 20 विश्व कप के स्थगित होने के कारण आईसीसी से 2021 संस्करण के अधिकार उन्हें सौंपने का अनुरोध किया है, जबकि 2022 के संस्करण की मेजबानी भारत को सौंपी जा सकती है। आईसीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि 2021 और 2022 में लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप होंगे, जबकि 2023 में भारत में वनडे विश्व कप होगा।