
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत और आयरलैंड के बीच आज तीसरा मैच द विलेज, डबलिन में शाम 7 बजे टॉस होने के बाद लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाने वाला है. भारत सीरीज में 2-0 से आगे है, कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम का उत्साह चरम पर है. भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ में अपने रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर सकती है. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले दोनों मैचों में आठ ओवर किए जो भारत को जीत दिलाने में काफी सहायक हुए. जसप्रीत बुमराह को इस मैच में गेंदबाजी और टीम की बेंच स्ट्रैंथ के बीच तालमेल बिठाना होगा. भारत के एशियाई खेलों में भाग लेने के मद्देनज़र इस दौरे पर गए रिजर्व खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. एसे में आवेश खान, जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ियों को आजमाने का यह एक अच्छा मौका हो सकता है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है. ऐसी स्थिति में अगर तीसरे मैच में आवेश खान या मुकेश कुमार को मौका दिया जाए तो कुछ बेहतर खेल देखने को मिल सकता है. भारत को अपनी अगली सीरीज नवम्बर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है. आयरलैंड की बात करें तो भारत को हराने के लिए उसे खेल के हर पहलू पर ध्यान देना होगा और अच्छा प्रदर्शन करना होगा.