मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कल होगा शपथग्रहण

13 दिसंबर यानी कल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh) में शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सुबह 11:30 बजे से होगा। तीन बार विधायक रहे मोहन यादव (Mohan Yadav) को मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री चुना गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई शाम 4 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करेंगे।

शपथ ग्रहण की तैयारियाँ मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों जगह जोर-शोर से चल रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल होने वाले हैं।