स्वास्तिका मुखर्जी को मिली एसिड अटैक-रेप की धमकी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं हैं। वहीँ उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ आने वाली है और इसे लेकर प्रशंसक काफी खुश हैं। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में इस फिल्म की अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) को किसी ने रेप और एसिड अटैक की धमकी दी है। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और उसके बाद उन्हें इस तरह की धमकियां दी गईं। हाल ही में स्वास्तिका मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे एक फेक न्यूज की वजह से उनके साथ साइबर बुलिंग हुई है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि सुशांत के निधन के बाद 26 जून को एक मीडिया रिपोर्ट में मेरा झूठा बयान चलाते हुए दावा किया था कि मैंने सुसाइड को एक फैशन बताया है। इस वजह से सोशल मीडिया पर मुझे कई तरह की धमकियां मिलीं। रेप और जान से मारने की भी बातें सामने आईं। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘कोलकाता के शुवम चक्रबर्ती ने ये फेक न्यूज फैलाई थी। ये शख्स किसी न्यूज संस्थान के साथ काम करता है। कोलकाता पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने उसे भी ढूंढ लिया है जिसने स्वास्तिका को रेप और एसिड अटैक की धमकी दी थी।