गलत उम्र बताने पर ‘स्वरा’ ट्रोल

बॉलीवुड की अभिनेत्री ‘स्वरा भास्कर’ (Swara Bhaskar) हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वे नित नए बयान देती रहती हैं। आजकल एक बयान के लिए उनकी खूब किरकिरी हो रही है। अभी हाल में ही ‘एनआरसी’ और ‘सीएए’ (NRC and CAA) पर हुई एक बहस में स्वरा से एक सवाल किया गया कि 2010 में जब एनपीआर (NPR) लिया जा रहा था, तो आपने विरोध क्यों नहीं किया। इसके जवाब में स्वरा ने कहा कि 2010 में तो मैं सिर्फ 15 साल की थी।उनके विकीपीडिया (Wikepedia) के अनुसार स्वरा का जन्म 9 अप्रैल 1988 (9 April 1988) को हुआ था। इस हिसाब से 2020 में स्वरा की उम्र 31 साल होनी चाहिए। इस तरह 2010 में तो वे 21 साल की होंगी। इसका मतलब उन्होंने अपनी उम्र गलत बताई है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल (Troll on Social Media) किया जा रहा है।