
देश में कोरोना (corona) की तीसरी लहर आ ही चुकी है। बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs) जो अपने जीवनशैली के लिए सबके लिए मिसाल होते हैं। वहां भी कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। पिछले एक सप्ताह में कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स को कोरोना हो गया है। अब ख़बर आ रही है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।
स्वरा ने इस दौरान यह बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले से सर दर्द और बुखार जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे और जब उन्होंने जाँच कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही साथ उनका परिवार इस बीमारी के चपेट में आ गया है। उन्होंने सभी से सुरक्षित रहने और मास्क पहनने की अपील भी की है।