‘सुजुकी’ ने पेश की नई मोटरसाइकिलें

सुजुकी (Suzuki) मोटरसाइकिल कंपनी ने अपनी बीएस-6 (BS-6) ईंधन उत्सर्जन मानक वाली तीन मोटरसाइकिलें (Motorcycles) बाजार में पेश कर दी हैं। सुजुकी ने जिक्सर (Gixxer), जिक्सर एसएफ (Gixxer sf) और जिक्सर एसएफ मोटोजीपी (Jixer sf moto gp) नाम से ये तीन बीएस6 मॉडल पेश किए हैं। जिक्सर की कीमत ₹1,11,871 है, जबकि जिक्सर एसएफ ₹1,21,871 और जिक्सर एसएफ मोटोजीपी ₹1,22,900 में उपलब्ध हैं। ये कीमतें एक्स-शोरूम (ex-showroom) हैं। कुछ समय पहले ही सुजुकी ने अपनी स्कूटी ‘Access 125’ को बीएस-6 इंजन के साथ पेश किया था। सुजुकी की इन बीएस-6 इंजन वाली मोटरसाइकिलों में ड्यूल-मफलर इग्जॉस्ट, LED हेडलैंप्स, LED टेल-लैंप्स मिलेंगे।