निलंबित सांसद धरने पर बैठे

राज्यसभा में कृषि बिल (Agriculture bill) पर रविवार को हंगामा करने के कारण 8 विपक्षी सांसदों को संसद के पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है (8 MPs suspended)। इन सांसदों में टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, आप के संजय सिंह, कांग्रेस के राजीव सातव और सीपीएम के केके रागेश शामिल हैं। आज जब उपसभापति हरिवंश ने निलंबित सदस्यों को सदन से बाहर जाने को कहा, तो उन्होंने जाने से मना कर दिया। इसके बाद ये निलंबित सांसद वहीं संसद परिसर में ही महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए हैं (Sit on Protest)। इनकी वजह से संसद को कई बार स्थगित करना पड़ा और अंत में संसद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।