अभिनेत्री आर्या बनर्जी की संदिग्ध मौत, खून से लथपथ मिली लाश

अभिनेत्री आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) की संदिग्ध हालात में मौत की खबर आ रही है। वह फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ (Dirty picture) में विद्या बालन (Vidya balan) के साथ काम कर चुकी हैं और ‘लव, सेक्स और धोखा’ में भी नजर आ चुकी हैं। आर्या का असली नाम देव दत्ता बनर्जी था। वह प्रसिद्ध सितार वादक पंडित निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थीं। उन्होंने ‘सावधान इंडिया’ जैसे टीवी शो में भी काफी काम किया था।

शुक्रवार को कोलकाता के जोधपुर पार्क स्थित फ्लैट से आर्या का शव बरामद हुआ। उनका शरीर खून से लथपथ था। आर्या की मौत कैसे हुई, इस बात की जांच में पुलिस जुट गई है। आर्या के घर पर काम करने वाली, जब वहां पहुंची तो आर्या से उसका संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच में पुलिस को आत्महत्या का भी शक लग रहा है, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था। आर्या बनर्जी किसी से ज्यादा मिलती-जुलती नहीं थीं। वह सोशल मीडिया पर भी कम ही सक्रिय रहती थीं।