दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाले सुशील कुमार

देश के लिए दो बार ओलंपिक पदक (Olympic medal) जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 26 मई 1983 को दिल्ली के बपरौला (Baprola) गांव में हुआ था। उन्होंने 14 साल की उम्र में ही दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में अभ्यास करना शुरू कर दिया था। सुशील को पहली सफलता 1998 में वर्ल्ड कैंडेट गेम्स (World Cadet Games) में स्वर्ण पदक (Gold medal) जीतकर मिली। इसके बाद उन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और 2012 में लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता। सुशील लगातार दो ओलंपिक मुकाबलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बने। उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार और पदमश्री से सम्मानित किया गया।