
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार सुशांत को समर्थन देने के लिए पोस्ट डाल रहे हैं। इससे सुशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोर्स की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है (Followers increased on Instagram Account)। रविवार को जब सुशांत की मौत हुई थी, उस दिन उनके इंस्टाअकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 9 मिलियन थी, जो आज दोपहर तक बढ़कर 12 मिलियन के भी पार हो गई है। इसको देखते हुए इंस्टाग्राम पर सुशांत के अकाउंट को अब ‘मेमोरलाइज्ड’ (Memoralised) श्रेणी में डाल दिया गया है, जिसके साथ ही ‘रिमेम्बरिंग’ (Remembering) भी लिखा दिया गया है। इसका मतलब है कि किसी के जाने के बाद उसकी याद में उसके अकाउंट को सहेज कर रखना।