
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी (Many Bollywood celebrities) सितारे, सुशांत के प्रशंसकों के निशाने पर आ गए थे। अब एक बार फिर सुशांत के प्रशंसकों का गुस्सा बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer singh) पर फूटा है। वजह बना है रणवीर सिंह का नया विज्ञापन, जोकि एक चिप्स और स्नैक्स कंपनी ‘मैड एंगल्स’ के लिए बनाया गया है। इसे अब सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। इस विज्ञापन के लिए कहा जा रहा है कि इसके ज़रिए दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की गई है। इस विज्ञापन को लेकर सुशांत के प्रशंसकों में जबर्दस्त गुस्सा है। वे जहां एक तरफ रणवीर सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ‘मैड एंगल्स’ का बहिष्कार करने की भी मांग कर रहे हैं। इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि “पढ़ाई खत्म करने के बाद कुछ रिश्तेदार रणवीर सिंह से पूछते हैं कि अब उनका फ्यूचर प्लान क्या है?” वहीं रणवीर सिंह नए फ्लेवर वाला मेड एंगेल्स खाने के बाद भारी भरकम बातें बोलकर अपने रिश्तेदारों के होश उड़ा देते हैं। अपने डायलॉग में रणवीर ‘पैराडॉक्सिकल फोटोन’ ‘अतरंगी एल्गोरिदम’ और ‘मित्रमंडल में एलियन्स की फीलिंग मैच करनी है’ जैसे शब्द बोलते दिख रहे हैं। अब यह तो हर कोई जानता है कि सुशांत बॉलीवुड के वो अभिनेता थे, जो ‘स्पेस साइंस’ में गहरी रुचि रखते थे। सुशांत के पास न सिर्फ उनकी दूरबीन थी, जिससे वे अक्सर हर रात स्पेस और गैलेक्सी को निहारा करते थे, बल्कि एक वक्त वे एस्ट्रोनॉट बनने का सपना भी देखते थे। वे अक्सर ‘स्पेस और स्पेस साइंस’ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया करते थे। यही नहीं, सुशांत नासा के स्पेस सैंटर भी हो कर आए थे। वह अपने दोस्तों से भी अक्सर खगोल विज्ञान की बातें किया करते थे। यही वजह है कि अब रणवीर सिंह का यह विज्ञापन देखकर सुशांत के प्रशंसक भड़क गए हैं। उनका आरोप है कि अभिनेता ने इसके ज़रिये सुशांत का मज़ाक उड़ाया है।सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक ने रणबीर से पूछा है कि ‘पैराडॉक्सिकल फोटोन’, ‘अतरंगी एल्गोरिथम’ और ‘मित्रमंडल में एलियन्स की फीलिंग मैच करनी है’ जैसे शब्दों का उपयोग करने से तुम्हारा क्या मतलब है? हमारे सुशांत सिंह राजपूत का मज़ाक उड़ाना? रणवीर सिंह यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तो वहीं एक प्रशंसक ने रणवीर के इस विज्ञापन को ही हटाने की मांग कर दी है। उसने लिखा है “बॉयकॉट बींगो…मिस्टर कार्टून रणवीर सिंह के नए बींगो के नए विज्ञापन को हटाया जाए। यह परोक्ष रूप से हमारे सुशांत सिंह राजपूत को चिन्हित करता है। यदि आप इसे नहीं गिराएंगे और मिस्टर कार्टून रणवीर सिंह को नहीं हटाएंगे, तो आपका बहिष्कार करके जनता से आगे के नतीजों का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं एक प्रशंसक ने तो यह तक कह दिया कि ऐसा ‘सुशांत केस’ के फैसले में हो रही देरी की वजह से हो रहा है। गुरुवार को पूरे दिन ट्विटर पर बॉयकॉट बींगो का हैशटैग ट्रेंड करता रहा। वहीं, विवाद बढ़ता देख बींगो की तरफ से भी एक प्रतिक्रिया जारी की गई है, जिसमें इस तरह के सभी आरोपों को नकारा गया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि उनके इस नए विज्ञापन में किसी भी तरह से सुशांत सिंह राजपूत का मज़ाक नहीं उड़ाया गया है। इस तरह की खबरें सरासर निराधार है। उन्होंने बताया कि यह विज्ञापन पिछले साल अक्टूबर 2019 में ही शूट कर लिया गया था।