सुशांत डिप्रेशन में था, बहन ने बताया

मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह ढूंढने में लगी हुई है। पुलिस ने सुशांत की बहन से भी इस बारे में जानकारी हासिल की है (Police asked from Sushant’s sister)। उनकी बहन ने पुलिस को बताया कि सुशांत को आर्थिक रूप से कोई परेशानी नहीं थी (No Financial Problem)। पिछले हफ्ते से ही सुशांत ठीक महसूस नहीं कर रहा था। वो सुशांत से मिलने इसी बांद्रा वाले फ्लैट पर भी गई थीं। उन्होंने बताया कि वो सुशांत के डिप्रेशन के बारे में वो जानती थीं, लेकिन उन्होंने सोचा भी नहीं था कि सुशांत इतना बड़ा कदम उठा लेंगे। यह भी पता चला है कि सुशांत ने पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन की दवाई लेनी बंद कर दी थी। वे क्लिनिकल डिप्रेशन का शिकार थे (Sushant was in Clinical depression)। पुलिस इन सब बातों की जांच कर रही है।