सुशांत से पहले उनकी पूर्व मैनेजर भी आत्महत्या कर चुकी हैं

आज बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली (Sushant Singh commits suicide)। अभी लगभग सात दिन (Seven days before) पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा ने भी अपने घर की बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी (Sushant’s Ex Manager Disha also Commits Suicide)। इस खबर को सुनने के बाद सुशांत ने सोशल मीडिया पर दुख जताया था। सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था, “ये बहुत दुखद खबर है. दिशा के परिवार और दोस्तों को मेरी सांत्वना। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।” दिशा सुशांत सिंह के अलावा भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती और वरुण शर्मा की मैनेजर भी रह चुकी थीं।

 

.