आज सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी पुण्यतिथि

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (famous actor sushant singh rajput) भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें उनके प्रशंसकों के दिलों में हमेशा ताजा रहेंगी। 14 जून 2020, ये वो तारीख है, जिसे सुशांत के प्रशंसक शायद ही भुला पाएँ। इसी दिन सुशांत मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। आज सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर कर सुशांत को याद किया है। वहीं, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने भी इंस्टाग्राम के जरिए एक तस्वीर पोस्ट कर इमोशनल नोट लिखा है।